झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में लक्ष्य ज़ज्बा जीत का में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

स्थानीय नगर स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ‘लक्ष्य’ ज़ज्बा जीत का के मुख्य अतिथि पाटीदार आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन रायला, जिला प्रमुख झुन्झुनूं ने की। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मुरली राम गुर्जर, प्रदेश संयोजक किसान क्रान्ति सेना, रूपसिंह डोई उपाध्यक्ष किसान क्रान्ति सेना, गेहरीलाल डांगी महासचिव किसान क्रान्ति सेना, धीरज पाटीदार कोटा प्रभारी किसान क्रान्ति सेना, जयेश पटेल, झुन्झुनूं प्रधान सुशीला सीगड़ा, बिमला बेनीवाल जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, झुन्झुनूं, पूनम सरपंच नूआं, उषा सरपंच वाहिदपुरा, महेन्द्र झाझडिय़ा पीसीसी सदस्य, ताराचन्द गुप्ता जिला परिषद सदस्य, हाफिज खां पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, विधाधर गिल पूर्व उप जिला प्रमुख, दुर्गाराम मोगा, रामनिवास भालोठिया महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, लियाकत अली पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, पंकज गुर्जर मोरारका कॉलेज छात्रसंध अध्यक्ष, सुशील मालसरिया, कमलेश सरपंच, राजपाल दुलड़ सरपंच, विद्याधर बुडानियां पूर्व जिला परिषद सदस्य, राधेश्याम सैनी पूर्व चैयरमैन मण्ड़ावा, नागरमल, सौरव जानूं एवं वयोवृद्ध सेवानिवृत अध्यापक रामदेवमील सहित गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलन कर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हार्दिक पटेल का संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया व संदीप ढूकिया द्वारा माल्यार्पण कर साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। जिला प्रमुख सुमन रायला, प्रधान सुशीला सींगड़ा, बिमला बेनीवाल, नूआं सरपंच पूनम, वाहिदपुरा सरपंच उषा का स्वागत पूर्व सरपंच सुन्दर ढूकिया व संस्थान संरक्षिका विनोद ढूकिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथिगण का स्वागत दयानन्द ढूकिया, जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, रणजीत ढूकिया द्वारा माल्यार्पण कर शॉल ओढाकर, प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हार्दिक पटेल ने कहा कि युवाओं के कंधों पर देश का भविष्य टिका है वे असफलताओं से हताश न होकर अपने ही देश की सेवा कर अपना कर्तव्य निभायें। उन्होनें बताया कि किसान की रक्षा व किसान पुत्र को रोजगार दिलाना ही हमारा ध्येय है। जाति व धर्म के भेद को भूलाकर आगे बढना चाहिए। मुरलीराम गुर्जर ने बताया कि महिला शिक्षा में अग्रणी झुन्झुनूं जिला समाज के सुन्दर निर्माण में भी सहायक है। जिला प्रमुख सुमन रायला ने ढूकिया परिवार की शिक्षा में योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में शैक्षणिक, सहशैक्षणिक, खेलकूद प्रतियोगिता व प्रतिभा खोज परीक्षाओं के टॉपर्स का सम्मान किया गया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को लेपटॉप भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सुमन ढूकिया, डॉ. सुमन जानू, डॉ. शिखा सहाय, डॉ. प्रतिभा मील, डॉ. सदीप मिठारवाल, मन्जू पूनियां, शुभकरण खीचड़, वन्दना जांगिड़, राकेश झाझडिय़ा सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राऐं उपस्थित थी। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा, मंगलचन्द जांगिड़ व जितेन्द्र शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button