झुंझुनूताजा खबरहादसा

झुंझुनूं में एलएनटी कम्पनी की लापरवाही की वजह से हादसा होते होते बचा

Avertisement

शहर में सिवरेज का काम कर रही एलएनटी कम्पनी की लापरवाही की वजह से गुरूवार को गुढ़ा मोड़ चौराहा पर बजरी से भरे दो ट्रक मिट्टी मे धंस गये। जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। घंटो बाद ट्रक से बजरी ट्रैक्टर ट्राली में डाल कर ट्रक को खाली कर हटवाया गया। सडक़ के किनारे एलएनटी कम्पनी द्वारा पाईप लाईन डाली गयी थी। जिसको अच्छी तरह से मिट्टी नहीं दबाने की बजह से यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि ट्रक का टायर ही धंस कर रह गया अगर उल्ट जाता तो आस पास से गुजरे रहे राहगीर व वाहनों को बड़ा नुकसान हो जाता। गौरतलब है कि ऐसे कई बार हादसा हो चुका है लेकिन फिर भी कंपनी वाले इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button