मंडावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] नगर पालिका मण्डल मंडावा की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को चेयरमैन राधेश्याम धाभाई की अध्यक्षता में हुई । बैठक की कार्यवाही का संचालन कर रही ईआे सरिता बङसरा ने सदन की राय में नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज कार्य की डीपीआर अनुमोदन व भुगतान के प्रस्ताव पर सभी पर्षदो ने एक स्वर में मंजूरी दी । पार्षद सज्जन मिश्रा ने सीवरेज के अंतिम छोर पर गंदे पानी की निकासी को लेकर सुझाव दिए की कही तकनीकी खामिया नही रहे ,इसके अलावा गौरव पथ को लेकर जिला कलेक्टर को हुई शिकायत का हवाला देते हुए जनता के अक्रोश को देखते हुए शीघ्र बाजार में नालिया बनवाने की मांग की है । पार्षद बनवारीलाल सैनी ने पिछले महिने अतिक्रमण हटाओ अभियान में पार्षदो को विश्वास में न लेकर भेदभावपूर्ण तरीके से की ग़ई कार्यवाई पर नाराजगी जताई है । पार्षद रामस्वरूप चौपदार ने हैरिटेज विरासत कुआं व गुणो पर भूमाफियाओ द्वारा अवैध रूप से हो रहे कब्जो को तुरंत खाली करवाए जाने का प्रस्ताव रखा है । जिस पर ईओ सरिता बड़सरा ने भरोसा दिलवाया है कि उनके पास ऐसी शिकायत आई है शीघ्र कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । चौपदार ने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले एक बैठक हुई थी जिसमें तय किया गया था कि गौरव पथ मार्ग से ही अतिक्रमणा हटाए जाएगे जबकि इसके अलावा मुख्य बाजार में भी तोडफोड़ की कार्रवाई करना व्यापारियो के साथ नाइंसाफी है । पार्षद मो० इब्राहिम रंगरेज ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता को क्या जबाव दे ,वास्तव में अतिक्रमण हटाने में भेदभाव हुआ है । पार्षद इकबाल खत्री व नबाव खत्री ने सनातन स्कूल के पीछे सहित कुल तीन चार आम रास्ते अवरूद्ध हो रहे है उन्हे तुरन्त दुरुस्त करवाने की मांग की है । पार्षद रामवतार चावला ने वार्ड न० 14 एवं 16 में गंदगी का साम्राज्य हो रहा है ,महामारी फेलने की आशंका बनी हुई है बरसात से पहले नालो की सफाई करवाई जाए ,पालिका उपाधक्ष छोटेलाल सैनी ने वार्ड न० दौ में स्ट्रीट लाईटे लगवाने व जो खराब पडी है उन्हे ठीक करवाने की मांग की है । बैठक में पार्षद माया सैनी,कैलाश पिपलवा, सपना शर्मा,शारदा धुधंरवाल,राजू देवी सानेल, हरिराम चेजारा, अमीत रामगढ़िया, सुभाष टेलर व सरिता सैनी आदि मौजूद थे ।