स्थानीय सेठ मोतीलाल (पी.जी.) महाविद्यालय के महिला छात्रावास परिसर में स्थित नवनिर्मित मन्दिर में मां सरस्वती,शिव परिवार,राम दरबार की मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा हेतु तीन दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन पण्डित राम किशन शर्मा के आचार्यत्व में 11 पण्डितो ने वैदिक मंत्रोचार के बीच संस्था के अध्यक्ष आर.के. झुंझुनूंवाला एवं उषा झुंझुनूंवाला के कर कमलो से किया गया। तीन-दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत सेठ मोतीलाल स्मृति भवन स्थित शिवालय से नवनिर्मित मन्दिर तक 51 महिलाओं द्वारा मंगल कलश यात्रा के आयोजन से की गई। इस शुभ अवसर पर शिक्षण संस्था निदेशक सचिव जी.एल.शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डी.एस.रूहेला, डॉ. अवधेश शर्मा,मुकेश शर्मा एवं महाविद्यालय स्टाफ मौजुद रहे। प्राचार्य डॉ. रूहेला ने बताया की 22 अप्रेल को मन्दिर में मुर्तियो का महास्नान एवं महाश्रृंगार वैदिक रीति से किया जायेगा तथा शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में 23 अप्रैल को प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा के उपरान्त कन्या भोजन एवं भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।