राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि व मानवाधिकार एवं आर टी आईए विभाग) के नवनियुक्त सचिव इलियास खान का नवलगढ पधारने पर ओके थ्रेड प्रांगण में, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक मोइनुदीन खान के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष मुस्ताक अहमद चोहान, जिला महासचिव आजाद बिसायती, समाजसेवी फिरोज चोबदार, बगड़ दरगाह के सैइद अहमद, वीरेंद्र जाखड, जग्गा पठान, सहित अन्य कांग्रेस जनो ने पुष्प हार पहनाकर खान का स्वागत व अभिनंदन किया तथा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तनखा व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुशील शर्मा का आभार व्यक्त किया