झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में म्यूजिकल शाम गीत गाता चल – पार्ट 3 आयोजित

झुंझुनूं इन्टरनेशनल विज्ड़म सिटी स्थित झुंझुनूं एकेडमी सी.बी.एस.ई. स्कूल के मोदी सभा गृह में रविवार को शिक्षाविद् डॉ. दिलीप मोदी की पहल पर सृजित किए गए झुंझुनूं कॅरियोके क्लब के तत्वावधान में म्यूजिकल शाम गीत गाता चल – पार्ट 3 का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जीवेम् समूह के कॅरियोके म्यूजिक क्लब में पंजीकृत झुंझुनूं शहर एवं क्षेत्र के अनेक संगीत प्रेमियों ने अपनी गायिकी के माध्यम से पूलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पुलवामा शहीदों के सम्मान में दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। क्लब के संयोजक डॉ दिलीप मोदी ने उपस्थित सभी गायक कलाकारों का स्वागत किया एवं गीत गाता चल कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। डॉ मोदी ने क्षेत्र के संगीत प्रेमियों से अपील की है कि फेसबुक एवं व्हॉट्स एप्प के माध्यम से कोई भी संगीत प्रेमी इस क्लब से जुड़ सकता है तथा इस सिस्टम पर अभ्यास एवं रियाज कर अपनी गायिकी को और अधिक निखार सकता है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा संगीत की थोड़ी-बहुत भी समझ रखने वाला व्यक्ति अपनी कला को बेहतर कर सकता है। डॉ मोदी ने गायक कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम से पहले भी आकर कोई भी गायक इस माध्यम पर अभ्यास या रियाज कर सकता है। संगीत के इस पावन कार्यक्रम में झुंझुनूं के नामचीन लोगो ने कार्यक्रम में स्वर लहरियां बिखेरी। उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं कॅरियोके म्यूजिक क्लब हर महीने के अन्तिम रविवार को ‘गीत गाता चल’ संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस कड़ी का अगला आयोजन (गीत गाता चल पार्ट-4) 31 मार्च को विज्डम सिटी स्थित नवरंग कला मण्डपम में आयोजित किया जाएगा। संगीत के इस भव्य खुले मंच पर देश-भक्ति, संस्कृति एवं बॉलीवुड गीतों की धुन पर अनुपम छटाएँ बिखरीं जिससे सभी श्रोता भाव-विभोर हो गए। संगीत अध्यापक विकास शर्मा एवं साहिल रिज़वी ने भी देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियाँ दी। जीवेम् चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी, स्कूल प्राचार्य डॉ. रवि शंकर शर्मा, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा एवं शहर से पधारे संगीत प्रेमियों ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती के आवक्ष सम्मुख दीप-प्रज्वलन किया। छात्रावास निदेशक धींवा ने अतिथि गायकों का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button