ताजा खबरसीकर

राज्य सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध – डॉ. रघु शर्मा

सीकर जिले के प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ ही चिकित्सा सेवाओं को भी सुदृढ़़ किया जाएगा। डॉ. शर्मा रविवार को जिले के फतेहपुर उपखण्ड क्षेत्र के रोलसाहबसर गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नाबार्ड योजनान्तर्गत वर्ष 2018-19 में स्वीकृत अपग्रडेशन कार्य के तहत 4 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले भवन निर्माण, चिकित्सा अधिकारियों के लिए आवास निर्माण कार्य की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करने के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल, सर्जिकल, पेडियाट्रिक, ओपीडी गायनिक, ओपीडी, डिस्पेन्सरी, डे्रसिंग, लेबोरेट्री, ब्लड स्टोरेज, सेम्पल कलेक्शन की सुविधाएं आमजन को मिल सकेगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के अन्तर्गत समाज के कमजोर तबके के लोगों को 100 दिवस की रोजगार गारण्टी दी जाकर उनकी आमदनी बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किशनपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र तथा कल्याणपुरा व ढ़ाणी डेहरा में उप केन्द्र खोलने की स्वीकृति शीघ्र ही दे दी जाएगी तथा चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 5 वर्ष तक किसानों का विद्युत बिल नहीं बढ़ाएगी तथा बैरोजगारों को साढे़ तीन हजार रूपये बैरोजगारी भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार की कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं है, वह सदैव जन विश्वास पर खरा उतरेगी। डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उनके हित मेें कर्ज माफी का निर्णय लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 के तहत सहकारी बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों का 30 नवम्बर 2018 को बकाया फसली ऋण में से योजनानुसार पात्र किसानों के ऋण अवधि पार मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण माफ कर उन्हें राहत प्रदान की है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गोविन्द्र सिंह डोटासरा ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पूर्व में बंद की गई 22 हजार स्कूलों को खोलने के लिए समीक्षा करवा रही है जिससे प्रदेश में शिक्षा का विकास हो सकेगा। राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समुचित विकास के लिए संकल्पबद्ध है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस दिशा में व्यापक कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार के गठन के साथ ही राज्य में लड़कियों के लिए प्राथमिक शिक्षा से लेकर मास्टर डिग्री तक समस्त शिक्षा निःशुल्क करने की घोषणा की है जो अपने आप में एक मिसाल है। इस अवसर पर फतेहपुर विधायक हाकम अली, खेतड़ी डॉ. जितेन्द्र सिंह, झुंझुनूं बृजेन्द्र ओला, राजबाला ओला,रामगढ शेखावाटी नगर पालिका अध्यक्ष मुजम्मल भाटी, सीएमएचओ. डॉ. अजय चौधरी, रफीक चौहान, फूलसिहं ओला, पीएस जाट, सरपंच, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button