स्थानीय चूणा चौक विकास समिति के तत्वधान में आधुनिक नाईट विजन सीसीटीवी केमरों का समारोहपूर्वक शुभारम्भ पुरोहितों की बगीची में आयोजित कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने फीता काटकर स्वीच ऑन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का शॉल, श्रीफल भेंट एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित ने समिति के गठन से सम्बन्धित जानकारी दी एवं आगामी विकास कार्यो के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि मेरा मौहल्ला मेरा वार्ड, मेरी सुरक्षा मेरा अधिकार का शुभारम्भ चूणा चौक से किया जा रहा है, जिसके लिए चूणा चौक विकास समिति बधाई की पात्र है। इससे पूरे जिले में जन जागृति पैदा होगी। उन्होंने आजकल मोबाइल के माध्यम से की जा रही ऑन लाईन ठगी से भी जनता को सावधान रहने एवं बचने के उपाय बताये। उन्होंने दुपहियाँ वाहन चालकों को नियमित हैलमेट का उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंचलनाथजी टीला के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज ने की।