चिकित्साझुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज फेस्ट 2018 का आयोजन

 नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में नर्सेज फेस्ट 2018 के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनूं मुन्नीराम बगडिय़ा ने नर्सिंग के छात्रों से कहा कि संवेदनशील होकर क्लीनिकल कार्य करें आप जो नर्सिंग की शपथ ले रहे हो उसका जीवन भर पालन करें। पीडि़त मानव की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं हैं। डॉ. जितेन्द्र स्वामी ने कहा कि रोगी के ईलाज में नर्सिंगकर्मी की जिम्मेदारी ज्यादा होती है। मनफूल सिंह श्योराण ने कहा कि सकारात्मक सोच से की जाने वाली मेहनत से सफलता निश्चित है। डॉ. नरोत्तम जांगिड़ उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनंू, डॉ. राजेश शर्मा, विद्याधर सिंह गिल, दुर्गाराम मोगा, ए.एम. खान विशिष्ट अतिथि थे। डॉ. संदीप ढूकिया ने बताया कि वर्षभर श्रेष्ठ रहने वाले प्रवीण, सुमन, निकिता, अभिषेक, नेहा, आदेश, सुनिता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर मिस्टर फे्रशर सचिन पायल व मिस फे्रशर अल्का कुमारी चुने गये जिन्हे ताज पहनाया गया। इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, विकास ढूकिया, सुनिता ढूकिया, नागरमल तेतरवाल, महावीर सिंह, रघुवीर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button