जिला मुख्यालय स्थित शिक्षक भवन में रविवार को आशीष पचार की अध्यक्षता में एसएसफआई कार्यकर्ताओं की मींटिग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई साथ ही कठुआ व उन्नाव में हुई घटनाओं के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने, दोषियों को बचाने वाले को भी कड़ी सजा देने व देशभर में बढ़ रहे इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एसएसफआई के कार्यकर्ता 19 अप्रैल को मानव श्रृंखला बनाकर ऐसी घटनाओं का विरोध करते हुये सडक़ो पर उतरकर इंसाफ की मांग करेंगे।