झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में पार्षदों ने सोंपा आयुक्त को ज्ञापन

 प्रतिपक्ष नेता जुल्फिकार खोखर के नेतृत्व में पार्षदों ने शुक्रवार को आयुक्त विनयपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगर परिषद् के 34 यूनिपोल का टेण्डर वर्ष 2015-16 में तीन वर्ष के लिए हुआ था जो कि समय पूरा हो चुका है। इस वर्ष नगर परिषद् को 34 यूनिपोल का टेण्डर निकालना था परन्तु एजेन्सी से मिलीभगत कर टेण्डर की अवधि को बढ़ा दिया गया जिससे की नगर परिषद् को राजस्व का भी नुकसान हुआ है, उक्त टेण्डर नगर परिषद् ने मिली भगत कर लगभग तीस लाख रूपये में देना बताया है जबकि इसी प्रकार का 35 यूनिपोल का टेण्डर नगर परिषद् वर्ष 2016-17 में करवाया था जिसकी बोली उन्नचालिस लाख से ऊपर है, जो इस वर्ष बढक़र अड़तालिस लाख रूपयें से ऊपर हो गई है। जबकि इस वर्ष मिली भगत कर नगर परिषद् प्रशासन स्वयं के हित के लिए लगभग तीस लाख रूपये में देना बताया है। ज्ञापन में निवेदन किया गया कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है, यदि नगर परिषद् उक्त 34 यूनिपोल के लिए टेण्डर निकालती है तो इस टेण्डर से नगर परिषद् का दो से तीन गुना राजस्व बढ़ सकता है। नगर परिषद् की ओर से उक्त टेण्डर करवाया जावें ताकि नगर परिषद् का राजस्व बढ़ सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button