राजस्थान में पिछले 20 बीस साल से मिली-जुली सरकार का खेल चल रहा है। एक बार गहलोत, एक बार वसुंधरा। इन दोनों सरकार से राजस्थान की जनता परेशान हो चुकी है। इनके काल में भूमाफिया, टोल माफिया पनप रहे है, शेखावाटी में गेंगवार भी बढ़ी है जिसमें दोनों पार्टियों के नेताओं की भूमिका है जो अपराधियों को संरक्षण देना का काम करते है। उक्त बातें खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सर्किट हाऊस में प्रेस वार्ता के दौरान कही। विधायक ने बताया कि आगामी दिनों में हमारी एक बड़ी हुंकार रैली सीकर में होने जा रही है इस जनआंदोलन के माध्यम से जवानों, किसानों, आमजन को न्याय दिलायेंगे। विधायक ने किसानों के हित में बोलते हुये कहा की किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ किया जाये। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो जिससे किसानों को सही समर्थन मूल्य मिले सके। साथ ही राजस्थान में पूर्ण रूप से टोल मुक्त हो चाहे नेशनल हो या मेगा हाईवे हो। वहीं विधायक ने बताया की उतराखण्ड व मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में मजबूत लोकायुक्त बने, केवल लोकायुक्त नाम का ही नहीं। एसीबी की तरह पूरे अधिकार लोकायुक्त के पास हो जिससे एफआईआर दर्ज भी लोकायुक्त कर सकें। कानून का राज राजस्थान में लागू हों। वहीं विधायक ने बताया कि नई पार्टी की घोषणा से पहले आमजन के हित में सीकर व जयपुर में जनआंदोलन करेंगे उसके बाद नई पार्टी की घोषणा करेंगे।
भाजपा में शामिल होने की बात बोलते हुए विधायक हनुमान ने कहा की कभी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होगें। चाहे हमारे साथी चले जाएं कोई दिक्कत नहीं और नये साथी हमारे साथ जुड़ जायेंगे। साथ ही किरोड़ीलाल मीणा के भाजपा में शामिल होने को उनका व्यक्तिगत फैसला बताते हुए कहा की उनसे उनकी नई पार्टी को कोई फर्क नहीं पडऩे वाला। हम नई पार्टी की घोषणा करेगें ।
विधायक ने कहा की नई पार्टी बनाने की प्रक्रिया चालू कर रखी है जल्द ही नया धमाका होगा और इससे पहले बड़ा जन आंदालन करेंगे। आने वाले चुनावों में वसुंधरा राजे को लंदन भेज कर ही दम लेंगे। राजस्थान का नौजवान परिवर्तन चाह रहा है और हमारे साथ 36 कोम खड़ी है गत दिनों में हुई प्रधानमंत्री की रैली में एनएचएम कर्मियों की ओर से दिखाए काले झंडे पर बोले कि यह लोकतंत्र का हिस्सा है विरोध प्रकट करना। लेकिन वसुंधरा सरकार ने नौजवानों के खिलाफ बहुत ही गलत काम किया है उन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लोकतंत्र की हत्या जो कि बर्दाश्त नहीं करेंगेे।