महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 806 वें उर्स के मौके पर उदय सेवा संस्थान की ओर से रविवार को चादर पेश की जाएगी। संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बडगुजर ने बताया कि शुक्रवार को मोहल्ला कुरैशियान स्थित बड़े हकीम साहब की दरगाह से एक दल चादर लेकर अजमेर के लिए रवाना हो गया। बडगुजर ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर चादर पेश कर अल्लाह से सीकर में अमन शांति, भाईचारा, तरक्की के लिए दुआ मांगी जायेगी। इसके बाद दल खानकाहे, बिस्मिल के सज्जादा नशीन सूफी मोइनुद्दीन जिलानी की कयादत में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेगा। इसके बाद दल अजमेर स्थित तमाम दरगाहों का भ्रमण करेगा। इससे पहले देश में अमन चैन, हिन्दू मुस्लिम एकता और तरक्की के लिए दुआ की गई। वहीं संस्थान की ओर से देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीद भगत सिंह और उनके साथी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजली दी गई ।