झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में प्रभात फेरी का हुआ आयोजन

सम्पूर्ण विश्व में नशें की लत एवं नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी जैसी समस्या के समाधान के लिए समाज के सभी वर्गो में उपयुक्त वातावरण बनाने तथा जनजागृति लाने के उद्देश्य से आज मंगलवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर एवं पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मधु हिसारियां ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। फेरी शहीद कर्नल जे.पी.जानू माध्यमिक विधालय से शहीद स्मारक तक निकाली गई। प्रभात फेरी का आयोजन समाज कल्याण, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग के सहा. निदेशक विप्लव न्यौला, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहा. निदेशक पवन पूनियां, डिप्टी सीएमएचओं डॉ. राजकुमार ड़ागी, जे.पी. जानू के प्रधानाचार्य मनीराम मंडीवाल सहित विभागीय कर्मचारिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button