राजकीय आई टी आई काॅलेज परिसर में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा सीकर में पहले जाॅब फेयर का सफल आयोजन किया गया । मंगलवार को जाॅब फेयर का शुभारंभ युआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवां , जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक विनित कुमार , सुचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रभारी अधिकारी रामचरण शर्मा, अतिरिक्त निदेशक सुनिल छाबड़ा तथा संयुक्त निदेशक ज्योति लुहाडिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में 20000 से अधिक आॅनलाईन आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 8500 से अधिक आवेदको ने भाग लिया। जिसमें से लगभग 5500 आवेदको ने इन्टरव्यू में भाग लिया तथा शेष रहे 3000 से अधिक आवेदको को 4 जुलाई को उदयपुर जाॅब फेयर तथा 25-26 के जुलाई को बीकानेर जाॅब फेयर में अवसर प्रदान किया जायेगा। इस जाॅब फेयर में 43 से अधिक कम्पनियों ने भाग लिया तथा 350 से अधिक आवेदको का चयन मौके पर ही किया गया तथा 2000 से अधिक आवेदको को शाॅर्टलिस्ट किया गया। इस मेले में अभ्यार्थियों को रोजगार के अवसर के अतिरिक्त रोजगार प्राप्त करने के लिए साक्षात्कार का प्रशिक्षण, काउंसलिंग, माॅनिटरिंग विशेष रूप से प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा दिया । इस मेले में आईटी के क्षेत्रा में नवीनतम नवाचारों, स्टार्टअप का प्रदर्शन एवं शिक्षार्थियों के लिए विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि इस आयोजन से निश्चिित रूप से युवाओं में एक नई स्फूर्ती का संचार होगा। उन्होंने कहा कि आज का समय सूचना तकनीकी का है प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को तकनीकी विद्या से जोड़ने के लिए डिजीटल इण्डिया कार्यक्रम चलाया है जाॅबफेयर में 50 से अधिक कम्पनियों को आमंत्रित किया है जिससे हर उम्र के युवा को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा। युवाओं के लिए मेले में स्किल डवलपमेंट के कार्यक्रम भी रखे गए हैं एवं 7 डी सिनेमा का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि सभी के लिए अपनी क्षमता, दक्षता का लाभ उठाने का सुनहरा मौका है जिसका वे भरपूर फायदा उठायें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जाॅब फेयर में शिक्षित बैरोजगारों को रोजगार देने की नई मुहिम राज्य सरकार ने शुरू की है। शेखावाटी के धरा के प्रतिभाशालियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
यू.आइ.टी के चेयरमैन हरिराम रणवां ने इस अवसर पर कहा किह शेखावाटी के युवाओं में काम करने की क्षमता व प्रवृति है।यहां के लोगों ने सभी क्षेत्रों में अपनी काबलियत का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि युवाओं में अपनी जाॅब के प्रति व्यक्ति का दृष्टिकोण सही होगा तो उसे कार्य क्षेत्रा में कामयाबी मिलती है। युवा अपने जाॅब में क्षमता का सही सदुपयोग करेंगे तो वे अन्य सहकर्मियों के लिए भी आदर्श का परिचायक बन सकेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कि संयुक्त निदेशक ज्योति लुहाडिया एवं रामचरण शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश के जिलो में बैरोजगारों को निजी कम्पनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक संभागवार जाॅब फेयर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अगला शिविर 4 जुलाई को उदयपुर मुख्यालय पर अयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीकर में आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन के बाद क्षमता से अधिक सीकर, झुझुनूं, चूरू जिलों के बैराजगार छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया