चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में पुरूष पेश करेंगे परिवार नियोजन की मिसाल

बिना -चीरा, बिना टांका वाली नई तकनीक के रूप में एनएसवी अपनाकर पुरूष अब मिसाल पेश करेंगे। इस सेवा का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के लिये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विशेष पखवाडा चलाया जा रहा है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक विशेष सेवा वितरण सप्ताह के माध्यम से पुरुषों को एन एस वी की सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। ये अत्यधिक आसान व सुरक्षित उपाय है । पुरुष नसबंदी पखवाडे की थीम पुरुषों ने अपनाई नई पहचान, परिवार नियोजन में भागीदारी से बढ़ाया स मान रखी गई है। स्थाई परिवार नियोजन का सबसे आसान तकनीक एनएसवी – एनएसवी (नो स्कैल्पल वसेक्टमी) को आम जुबान में नसबंदी की बिना चीरा, बिना टांका पद्धति कहा जाता है। नयी पद्धति के चलते अब पुरुष झटपट नसबंदी कराके आधे घंटे में घर जा सकते है और अपेक्षाकृत जल्दी अपने काम पर लौट सकते हैं। एन एस वी करवाने पर क्षतिपूर्ति राशि स्वरुप 2000 रूपए भी दिए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button