पूजा यादव का जागरूकता भ्रमण देश की महिलाओं, बच्चों व युवाओं के लिए दुपहीया वाहन चालक हैलमेट का उपयोग कर जीवन का सुरक्षा चक्र अपनायें । कलेक्ट्रेट कार्यालय में बाईक राईडर्स व संस्था कार्यकर्ता से मिलने पर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव द्वारा विचार व्यक्त किये। पूजा यादव मथूरा से उतर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश ओर राजस्थान होते हुये स पूर्ण देश का भ्रमण करेगी । प्रथम चरण में 4000 किलोमीटर का सफर तय करते हुये जागरूकता का संदेश देगी। झुंझुनंू आगमन पर सडक़ सुरक्षा में कार्यरत स्वंय सेवी संस्था जिला पर्यावरण सुधार समिति द्वारा पीपली चौक पर पूर्व उपाध्यक्ष पवन पुजारी, मक्खन पुजारी, वार्ड पार्षद जबार फुलका, संस्था सचिव राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीमती भावना शर्मा, संस्था लेखाकर भंवर लाल मेघवाल, अमित जांगीड़, महेश सिरोवा, मुकेश वर्मा , संजय सहित सैकडो लोगो ने स्वागत किया । इसी कड़ी में बी.डी. के. अस्पताल में संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर की मैनेजर श्रीमती अंजू शर्मा, परामर्शदाता कुसुमलता सैनी, प्रियंका चौधरी, बबीता, शारदा व तुफान राईडर्स दिनेश (फौजी) विकास पूनियां आदि ने जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पूजा यादव ने कहा कि महिलाऐं अपनी कमजोरी को छिपाकर सशक्त बने।