जिले में कड़ाके की सर्दी एवं कोहरे के कारण जिला कलक्टर रवि जैन ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों का 12 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। इसी प्रकार कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के स्कूल समय में परिवर्तन किया गया है, स्कूल अब सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक संचालित हाेंगी। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया है कि इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्राथमिक, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में सघन भ्रमण कर, राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण कर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन होने की स्थिति में, निर्धारित तिथि तक अवकाश रखने के संबंध में संस्था प्रधानों को पाबंद करेंगे, साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं प्रातः 10.30 बजे से पूर्व नहीं लगें। हालांकि जिला प्रशासन इस बार निर्देशों की पालना करवाने में सजग दिखाई पड़ रहा है लेकिन कुछ निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक अब तक निर्देशों की पालना करने में अपनी तौहीन समझते रहे है। प्रशासन इन पर नकेल कसने में कामयाब होगा कि नहीं यह देखने वाली बात होगी।