झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में स्वामी विवेकानन्द का जयंती समारोह युवा दिवस के रूप में

स्वामी विवेकानन्द का 156 वां जयंती समारोह युवा दिवस के रूप में 12 जनवरी को मनाया जाएगा। इस संबंध में कार्यक्रम शहीद जेपी जानू राउमावि के खेल मैदान में दोपहर 12 बजे से आयाजित किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक आयोजित की गई। अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो से प्रेरणा लेकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अपनी प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए। युवा दिवस का उद््देश्य युवा पीढ़ी को सक्षम मंच प्रदान कर जाति, क्षेत्र, लिंग एवं धर्म आदि के भेदभाव से ऊपर उठ कर नैतिक मूल्य स्थापित करने को प्रेरित करना, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं के विचारों, संस्कृति का आदान प्रदान व लोकतांत्रिक नेतृत्व क्षमताओं को विकसित करना, युवाओं कोे जनकल्याणकारी योजनाओं, स्वामी विवेकानन्द के सिद्धांतों की जानकारी देना है। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था, माईक, पेयजल, यातायात, आदि की पुख्ता व्यवस्था की जाएं। बैठक में सीईओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को कैरियर काउंसलिंग व रोजगार अवसराें की जानकारी दी जाएगी, युवाओं के विकास से संबंधित चर्चा की जाएगी व सामुदायिक स्वच्छता, योग, बीमारियों के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मन्नाराम मीणा, डीईओ लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल,सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विप्लव न्यौला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, उप आयुक्त वाणिज्य कर उमेश जालान, डीएसओ गौतम चन्द जैन, टीओ मंजू, प्राचार्य मनीराम मंडीवाल, सीओ गाइड सुभिता गिल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button