स्वायत शासन विभाग की ओर से नगर निकायों में सफाई कर्मचारी भर्ती की लॉटरी 27 एवं 28 जून को सूचना केन्द्र सभागार में ऑनलाईन निकाली जाएगी। लॉटरी का पूर्वाभ्यास सोमवार को सूचना केन्द्र के सभा भवन में किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे ऑनलाईन आयोजित होने वाली इस लॉटरी प्रकिया की पूर्ण सावधानी से तैयारी कर लेंवे, क्योंकि कई बार छोटी सी गलती भी बडे विवाद की स्थिति पैदा कर सकती है, जिसके लिए हमें पहले से ही सचेत रहना होगा। जिले की एक नगर परिषद् एवं 11 नगर पालिकाओं के लिए आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 404 पदों पर 4631 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2546 आवेदन स्वीकृत किए गए तथा 2085 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया।नगर परिषद् आयुक्त विनयपाल ने बताया कि 27 जून को बगड, बिसाऊ, चिडावा, मण्डावा, सुरजगढ़ एवं मुकुन्दगढ़ नगर पालिकाओं की लॉटरी होगी तथा 28 जून को नवलगढ़, पिलानी, विद्या विहार, खेतडी, उदयपुरवाटी एवं झुंझुनू नगर पालिकाओं की लॉटरी होगी। उन्होंने बताया कि जिस समय जिस नगर पालिका की लॉटरी निकाली जाएगी उस समय उस संबंधित नगर पालिका के अध्यक्ष, ईओ तथा उस पालिका के वार्ड पार्षदों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
लॉटरी के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें जिला कलेक्टर अध्यक्ष, उपनिदेशक क्षेत्रीय (जयपुर), नगर पालिका अध्यक्ष एवं राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का मनोनित सदस्य समिति के सदस्य के तौर पर तथा सबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। पूर्वाभ्यास में सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रेम प्रकाश आबूसरिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागडिया, नगर परिषद् सभापति सुदेश अहलावत, आयुक्त विनयपाल सहित विभिन्न नगर पालिकाओं के ईओ, वरिष्ठ लिपिक रतन वर्मा एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।