बाघोली, किशोरपुरा के अटल सेवा केन्द्र में मंगलवार को न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर लगा। शिविर प्रभारी एसडीएम शिवपाल जाट , तहसीलदार ओंकारमल मूंड, एडवोकेट भंवरलाल सिंगोदिया, पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी आदि ने ग्रामीणों की समस्याये सुनी। मीन सेना के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा के नेतृत्व में दर्जनों लोगो ने एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव की समस्याओ से अवगत करवाया। जिसमें मुख्य समस्या गांव में आजादी के बाद 74 वर्ष से यातायात बस की सुविधा नही है। ग्रामीणों को मुख्य सडक़ पर बस में जाने के लिए 5 किमी पैदल चलकर आना पड़ता है। गांव में अस्पताल की सुविधा नही होने से मरिजों को गुढ़ा या पौंख अस्पताल में 10 किमी दूर जाना पड़ता है। वही किशोरपुरा के मिनी गांव भैरूनगर घाटीपुरा में सडक़ मार्ग नही होने से लोगो को परेशान होना पड़ता है। भैरूनगर बस्ती में बरात के ठहराव के लिए समाज कल्याण भवन नही है। वर्षो पुरानी इंदरा कालोनी में अस्पताल का भवन जर्जर पड़ा है। ढ़ाणीयों में पानी का संकट होने से हजारों की लागत से बनी टंकिया बेकार पड़ी है। एसडीएम ने समस्याओं को सुनते हुए अधिकारीयों को निर्देश देकर समाधान करने के लिए कहा। शिविर में राजस्व संबधित समस्याओं का निस्तारण किया गया। शिविर में गिरदावर फूलचंद महला, सरपंच सुमन सैनी, शिम्भुदयाल सैनी, भीवाराम मेघवाल, सुधीर मीणा, राजेश खटाणा, पूर्व पसस मनोहर लाल सैनी, श्रीराम कुमावत आदि मौजुद थे।