राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय व शिक्षा विभाग झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित ग्राीष्मकालीन अभिरूचि एवं लघु उद्योग कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर 11 मई से 18 जून तक प्रातः 7ः30 से 11ः30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर के प्रथम दिन शहर के विभिन्न विद्यालयों के कुल 260 छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक पंजीकरण करवाया गया। शिविर के प्रथम दिन प्रधानाचार्या सुनिता कृष्णियां ने सभी शिविर्थियो से शिविर में सिखाये जा रहे कौशल को पूर्ण मनोयोग से सिखने और भविष्य जीवन में कौशल का उपयोग लेने का आह्वान भी किया। शिविर प्रभारी महेश कालावत ने बताया कि शिविर हेतु 20 मई तक विद्यार्थी अपना पंजीकरण स्थानीय जे.के. मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में करवाया जा सकता है। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर में कम्प्यूटर, सिलाई, विद्युत कार्य, नृत्य, पेन्टिंग, ब्यूटी पार्लर, स्पोकन इंग्लिस, पीओपी खिलौने, राखी बनाना, साँफ्ट टाॅयेज, कोट वर्क, वाद्य यंत्र, मेहन्दी, फोटो फ्रेम, गीत-संगीत के प्रशिक्षण के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर मार्शल आर्ट, प्राणायाम, योगा, आपदा प्रबन्धन एवं प्राथमिक चिकित्सा का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सी.ओ. गाइड सुभिता गिल ने बताया कि किम गेम, वाइड गेम, गरम आलू, पूंछ उखाड़, पूसी बिल्ली, अजगर आया, चोर सिपाही, लंगड़ी, बोरा कूद, क्रिकेट, बैडमिंटन, भैसा कूद, म्यूजिकल चेयर, जलेबी खाओं, पापड़, चम्मच बैलेंस, ज्ञानेन्द्रियों के खेल आदि के माध्यम से नन्हे-मुन्ने बच्चों का मनोरंजन किया जायेगा। शिविर के दौरान सिखाये जाने वाले सभी ट्रेडों की परीक्षाएं होंगी और विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा 22 मई को जैव विविधता दिवस, 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिला स्तरीय निबन्ध, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा एवं इन दिवसों से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को जागरूक किया जायेगा। शिविर प्रभारी अधिकारी कालावत ने बताया कि शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सीखे गये कौशल का प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शन किया जायेगा एवं प्रदर्शनी के दौरान शहर के नागरिकों को प्रदर्शनी देखने हेतु आमंत्रित किया जायेगा तथा इस दौरान निर्मित वस्तुओं का विक्रय भी किया जायेगा।
शिविर में संगीता शर्मा, मुकेश कुमार, चंद्रशेखर, जसवंत मीणा, रघुवीर सिंह पूनिया, बनारसी पूनियां, ताराचंद यादव, विकास गुर्जर, दिलीप सिंह, महेश कालावत, सुभिता गिल, प्रियंका खीचड़ एवं अन्य दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिविर समापन पर सभी शिविर्थियों को कार्य दक्षता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा एवं समापन समारोह पर भव्य आयोजन किया जायेगा। झुंझुनूं शहर के अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूंआ में राधेश्याम खारिया व स्थानीय संघ नवलगढ़ में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।