झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में शिविर में किया वृक्षारोपण व श्रमदान

स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय गणपति नगर झुन्झुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन वृक्षारोपण किया व साथ ही सेफ्टी टैंक व जल निकासी की योजनाओं व रूप रेखाओं को समझा। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया कि इकाई शिविर स्वयं सेवकों ने शिविर के चौथे दिन विद्यालय में वृक्षारोपण किया व पेड़-पौधों को पानी देकर देखभाल करते हुए सर्दी के बचाव हेतु व्यवस्था की। गणपति नगर क्षेत्र में जोधपुरिया बस्ती में गंदे पानी के भरण स्थानों की सफाई का कार्य किया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने समाज सेवा को मानव सेवा कहा। उन्होनें सामर्थ्य अनुसार सभी की सेवा करने की बात कही। संस्थान सरंक्षिका विनोद ढूकिया ने पेड़ों की रक्षा से पर्यावरण सन्तुलन की बात बताई। इकाई प्रभारी ने विद्यार्थियों के साथ साफ-सफाई कार्य करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button