ताजा खबरशिक्षासीकर

सीकर जिला कलेक्टर ने बालिकाओं को गर्म वस्त्र व मिठाईयां भेंट की

जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा गोद ली गई जरूरतमंद छात्राओं को नववर्ष के उपलक्ष में मिठाई व गर्म कपडे़ भेंट कर बालिकाओं को प्रोत्साहित किया । जिला कलेक्टर ने बेटियों से पढ़ाई जारी रखने की अपील करते हुए जीवन में सफल होने के लिए दृढ़ निश्चयवान बनने के लिए आहवान किया। जिला री लाड़ली कल्याण समिति के सचिव एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि गोद ली गई 13 बालिकाओं को जेब खर्च के लिए प्रतिमाह 500 रूपये का चैक प्रदान कर वर्ष में दो तीन बार बेटियों को मिठाई व कपड़े भेंट कर प्रोत्साहित किया जाता है। सभी गोद ली गई 12 बालिकाओं की पढ़ाई, कोचिंग सामान्य जरूरतों के लिए समिति द्वारा व्यय किया जाता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम कायल ने सभी बेटियों की पढ़ाई, स्वास्थ्य व पारिवारिक सुरक्षा को लेकर जानकारी ली तथा पढ़ाई के माध्यम से नाम रोशन करने के लिए पे्ररित किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य कांती प्रसाद पंसारी, सीए सुभाष मिश्रा, उप पंजीयक कपिल उपाध्याय, जिला वन अधिकारी आर.एन. मीणा, एपीआरओ पूरणमल, लोकेश खाचरियावास, अधीक्षण अभियन्ता एस.डी. मीणा, साक्षरता विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी योगेन्द्र पाल, जैनेन्द्र कुमार, विनोद दायमा आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button