जिला मुख्यालय स्थित राजपुताना शिक्षा मण्डल की ओर से संचालित श्री गंगाराम बालकिशन मोदी पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने चित्रकला, पोस्टर मैकिगं, विचित्र वेशभूषा सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में तरह-तरह के पृथ्वी से सम्बन्धित चित्र बनाये। जिसमें पृथ्वी पर उपस्थित प्राकृतिक सम्पदाओं पर पडऩे वाले कुप्रभावों को प्रभावशाली चित्रों से दर्शाया गया। नाटयकला प्रतियोगिता का मंचन किया गया जिसमें पृथ्वी को कैसे बचाया जाए पर प्रकाश डाला जिसमें प्रताप हाउस प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर संस्था प्राचार्या रंजना मित्तल ने पृथ्वी दिवस के महत्व को बताया तथा सभी विजेता प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया गया।