सीकर, इंडियन टी-20 क्रिकेट फैडरेशन 14 वर्ष टी-20 एशिया क्रिकेट कप जयपुर में श्रीलंका एवं इण्डियन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। 3 मैचों की शृंखला का खिताब इण्डियन क्रिकेट एकेडमी ने 3-0 से जीता। भारत की ओर से आईसीए टीम में प्रिंस क्रिकेट एकेडमी के 6 खिलाड़ी, महाराष्ट्र के 4 एवं पंजाब के 5 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में प्रिंस क्रिकेट एकेडमी के मोहित सिवाच को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया। बेस्ट बॉलर का अवार्ड भी प्रिंस क्रिकेट एकेडमी के पंकज चौधरी को मिला जबकि प्रिंस क्रिकेट एकेडमी के गौतम भूरिया को एक ओवर में 6 चौके लगाने पर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में परचम लहराने पर प्रिंस एकेडमी सीबीएसई स्कूल में संस्था निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा ने खिलाडिय़ों का माल्यार्पण, मेडल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।