विधानसभा आम चुनाव के तहत सोमवार को जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इसके तहत पिलानी विधानसभा क्षेत्र से बीएचबीपी से रणवीर सिंह, निर्दलीय सत्यनारायण, निर्दलीय कैलाश चंद्र, भारतीय जनता पार्टी से कैलाश चंद, एआरजेपी से कवीन्द्र, निर्दलीय आत्माराम बढेतिया, बीएमयूपी से अजयपाल व आरएलटीपी से अनिल कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय सुरेन्द्र कुमार, बीवीएचपी से धर्मपाल सिंह, बीवाईपीपी से जलदीप कुमार, बीवाईएस से विकास कुमार, एआरजेपी से प्रमोद कुमार, निर्दलीय संदीप कुमार दाधीच, आरपीआई (ए) से सत्यवीर सिंह धनकड़, निर्दलीय उमेश कुमार, आरएवाईपी से अनूप यादव, निर्दलीय सुभाष पूनियां, डीएसपीवीएडी से जसराम, बीएसपी से कर्मवीर यादव, निर्दलीय श्रवण कुमार पुत्र रामजीलाल, निर्दलीय श्रवण कुमार व निर्दलीय राजवीर ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से राजकुमार मूंड, निर्दलीय विजेन्द्र सिंह, निर्दलीय दलीप, निर्दलीय यशवर्धन, बीजेपी से राजेन्द्र सिंह भाबू, आरएलटीपी से राजेन्द्र फौजी, निर्दलीय तेजाराम, बीआरएसपी से बालकिशन, निर्दलीय मोहम्मद यूनुस, निर्दलीय रमेश कुमार, निर्दलीय निशीत कुमार, निर्दलीय संजय व निर्दलीय गुरू गोकुलचंद राष्टवादी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी प्रकार मण्डावा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नरेन्द्र सिंह, बीजेपी से नरेन्द्र कुमार, बीवाईएस से प्रशान्त कुमार, निर्दलीय जगदीप ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विक्रम सिंह , निर्दलीय संजय बासोतिया, निर्दलीय डॉ. राजपाल शर्मा, निर्दलीय हेमकंवर, निर्दलीय मोहम्मद असलम नागौरी, बीवाईएस से राशिद खान, बीजेपी से रवि कुमार सैनी, निर्दलीय अरूण कुमार, निर्दलीय मुकेश कुमार, निर्दलीय बाबूलाल सैनी व एपीओआई से विजेन्द्र कुमार सोनकरिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय भीमासिंह, आरएलटीपी से डॉ. सुमन कुल्हरी, आईएनसी से भगवानाराम, एलजेडी से कृष्ण कुमार, निर्दलीय सुभाष, निर्दलीय बलराम, बीएमपी से हरीसिंह भूपेश, निर्दलीय संदीप ,निर्दलीय बलदेव व बीवाईएस से संदीप कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से आईएनसी से जितेन्द्र सिंह, एआरजेपी से प्रियंका, आरएलटीपी से अमर सिंह, निर्दलीय बजरंग, एएएपी से उमराव सिंह कादयान और समाजवादी पार्टी व निर्दलीय से सुरेन्द्र सिंह यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किये।