स्व. नौरंगराम ढूकिया की 16 वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को स्थानीय न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय प्रांगण में स्व. नौरंगराम ढूकिया को श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर याद किया गया। इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो मे जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया, संरक्षिका विनोद ढूकिया, संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, इंजी. ज्योति ढूकिया, ऐकेडमिक डाइरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं, प्रधानाचार्य शुभकरण, प्रवेश प्रभारी राकेश झाझडिया, महावीर शर्मा, प्रहलाद सिंह, रामप्रताप मौजूद थे। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने इस अवसर पर संस्थान मे छात्राओं सम्बोधित करते हुए कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद व संस्कार ही हमारा उत्थान करते है। स्व. नौरंगराम ढूकिया के मार्ग दर्शन को याद करते हुए कहा कि वे कहते थे कि पढ़ लिख कर व्यक्ति उच्च स्थान प्राप्त कर सकता है अत: आप सभी निर्धारित उद्देश्य के पीछे मेहनत मे कमी नहीं आने दे। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित होकर चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।