अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

पचेरी गांव में बेटी को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बनोरी

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] जिले में बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड रही है जिसके चलते बेटियों को भी बेटों के बराबर सम्मान मिलने लगा है। आज बेटियां चाहे सिविल सर्विस हो या डिफेंस हर क्षेत्र में बेटों से कहीं आगे है जिसका नतीजा आज परिजन बेटियों को सिर आंखों पर बैठा रहे है। मंगलवार सांय पचेरी गांव के स्व. सुंदरलाल यादव की छोटी बेटी प्रियंका को घोड़ी पर बैठाकर बनोरी निकाली। इस दौरान बेटी ने भी परिजनों व ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अधिक अधिक मतदान करने की अपील की व दहेज को समाज के लिए कलंक बताते हुए इस बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। प्रियंका के जीजाजी संदीप यादव ने बताया कि वह राजनीति शास्त्र से एमए बीएड है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button