स्वर्णकार समाज के पितृ पुरुष महाराजा अजमीढ़ जयन्ती के उपलक्ष्य में समाज के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान पीपली चौक स्थित स्वर्णकार बगीची में किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी लोकनाथ सोनी थे। अध्यक्षता प्रभुदयाल डांवर ने की, विशिष्ट अतिथि अजमीढ़ जनकल्याण संस्थान सीकर के पूर्व अध्यक्ष शिव भगवान भवण, सावित्री जनकल्याण ट्रस्ट के समंदर सिंह कचेरा, नरेश नारनोली, सुरेंद्र सिरसीवाल, बाबूलाल नारनोली, ब्रह्मदत्त मंडावरा, इंद्राज सिंघाना, रामप्रसादए, भगवती प्रसाद व विद्युत निगम एईएन रामचंद्र सोनी थे। इस दौरान दसवीं, बारहवीं, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, सीएएएमबीए आदि विशेष योग्यताधारी 66 प्रतिभाओं के साथ ही समाज के आठ वरिष्ठ नागरिकों तथा लुटु गांव की मुख्यमंत्री से सम्मानित अनु सोनी जिन्होंने एक जनवरी 2018 को जिले में पहली बेटी को जन्म देने वाली उसका भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोकनाथ सोनी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के साथ आगे बढऩे को कहा। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि डॉक्टर या इंजीनियर ही बने। किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करके देश व समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। शिवभगवान ने अभिभावको से बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार देकर अपने ही वंश का नाम रोशन करने की सलाह दी। प्रभुदयाल डांवर ने अजमीढ़ धाम के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि समाज के लिए अभी अन्नपूर्णा योजना शुरू की है तथा नवजीवन अस्पताल के सौजन्य से नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है। बाबूलाल नारनोली व रंजना सोनी ने भी उद्बोधन दिया।