झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में टैगोर गुप में संचालित क्वाटंम की ओर से क्विस्ट-2018 फेज-2 परीक्षा का परिणाम घोषित

 सीतसर स्थित द टैगोर गुप में संचालित क्वाटंम की ओर से हाल ही में 1 अपै्रल को शेखावाटी स्तर पर विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गई क्विस्ट-2018 फेज-2 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। क्वाटंम हैड लोकेश सेन ने बताया कि परीक्षा में 8वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें शेखावाटी स्तर के लगभग 15 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में रूचि दिखाई थी। संस्थान निदेशक तरूण अहलावत ने विद्यार्थियों के के्रज पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि फेज-2 की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के लिए 2.5 करोड़ की छात्रवृत्ति में टॉप 10 विद्यार्थियों को 11000 रूपये प्राइज का प्रावधान रखा गया था। जल्द ही परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले टॉप 10 विद्यार्थियों की सूची के साथ अन्य विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की सूची जारी कर दी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button