जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि शहर की यातायात व सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे, साथ ही निर्माणाधीन विकास कार्य समय पर पूर्ण हाें, यह सुनिश्चित किया जाए। आज जैन गुरूवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत का जायजा ले रहे थे। जैन ने तेज धूप में अनेक स्थानों का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया व संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर जमा गंदगी के ढ़ेर देख नाराजगी व्यक्त करी व सफाई व्यवस्था में प्रभावी सुधार करने के निर्देश दिए।
-वाहन पार्किंग हेतु देखा स्थान- जिला कलक्टर ने रोडवेज वर्कशॉप के पास स्थित नगर परिषद की खाली भूमि का अवलोकन किया व निर्देश दिए कि इस स्थान को आमजन के लिए वाहन पार्किंग हेतु विकसित करने के प्रस्ताव तैयार किये जाएं। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि जेसीबी लगाकर इस स्थान की लेवलिंग की जाए।
-राजकीय बीडीके अस्पताल में पाकिर्ंग व्यवस्था का लिया जायजा- जिला कलक्टर ने राजकीय बीडीके अस्पताल में स्थित खाली भूमि पर वाहन पार्किंग सुविधा विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां एक नम्बर रोड व अस्पताल में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि इस खाली स्थान का कुछ भाग पार्क के लिए चिन्हित किया जाए, साथ ही एक भाग में एम्बुलेंस व चिकित्सकों के वाहनों के लिए स्थान रखा जाए व शेष स्थान पर आमजन हेतु वाहन पार्किंग डवलप की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की तरफ की भूमि पर पार्क व सड़क की तरफ पार्किंग व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन पार्किंग की राशि से इस स्थान पर विकास कार्य करवाये जाएं। उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिए कि यहां मरम्मत व रंग-रोगन कार्य करवाया जाए, साथ ही यहां फैंंिसंग व गेट लगवाए जाएं।-अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी- जैन ने राजकीय बीडीके अस्पताल में स्थित सुलभ शौचालय से निकल रहे गंदे पानी के जमाव को देख गहरी नाराजगी व्यक्त की व इसमें तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अस्पताल के पूर्व में किए गए अवलोकन के दौरान यहां कुछ स्थानों पर ग्लो साईन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए थे, जो अब तक नहीं लगवाए गए हैं। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, इन्हें तुरन्त लगवाने के पीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य द्वार पर लगी नाम पट्टिका को तत्काल हटवाने के नगर परिषद अभियंता को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शहीद कर्नल जेपी जानू विद्यालय के सामने स्थित नाले के पास गंदगी के ढेर देखकर असंतोष व्यक्त किया व कहा कि इस स्थान की प्रतिदिन सफाई करवाई जाए। उन्होंने नाले के पास पेड़ से हो रही ब्लोकेज को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मोड़ पर टूटी सड़क देखकर उसे तुरन्त ठीक करवाने को कहा। आमजन ने कलक्टर को यहां स्थित निःशुल्क सावर्जनिक शौचालय में पानी की कमी से हो रही गंदगी की शिकायत करी, जिस पर जैन ने यहां तुरन्त सफाई व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शौचालय के बाहर संबंधित ठेकेदार के नम्बर लिखे जाएं, जिससे आमजन अपनी शिकायत कर सकें।
-कचरा डालने पर लगेगा जुर्माना- जिला कलक्टर ने गांधी चौक, नेहरू मार्केट का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने यहां विभिन्न दुकानों के आगे कचरा पड़ा देख नाराजगी व्यक्त की व दुकानदारों को समझाया कि वे अपनी दुकानों के आगे अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखें। उन्होंने अनेक दुकानों के आगे कचरे के ढेर देख संबंधित दुकानदारों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने इस स्थान पर सीवर लाईन डालने से टूटी हुई सड़कों को देख, इनकी तुरन्त मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापार मण्डल अध्यक्ष को कहा कि वे नेहरू मार्केट के दुकानदारों के साथ सफाई व्यवस्था के संबंध में बैठक करें।