राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं रैली को राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में। इस दौरान कलक्टर जैन ने चर्चा करते हुये स्काउट संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि रैली जे.पी.जानू स्कूल से , अस्पताल रोड़, बस स्टैण्ड,नगर परिषद् से होती हुई शहीद स्मारक पहुँचकर सभा में तब्दील हुई। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (उपनिदेशक) पांचूराम सैनी ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है जो समाजसेवा, देश सेवा के नित नये आयाम स्थापित कर रहा है, संगठन के कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा, समाज सेवा के लिए तत्पर रहते है यहाँ पर नैतिक, चारित्रिक, आध्यात्मिक, शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास किया जाता है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सावचेत रहकर निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है, स्काउट संगठन निरन्तर बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम जैसे आयोजनों द्वारा जन सामान्य को जागरूक कर रहा है जो बहुत ही खुशी की बात है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी शरद केवलिया ने कहा कि युवा अगर किसी कार्य को करने का प्रण ले लेवे तो उसे आसानी से किया जा सकता है, युवा किसी भी राष्ट्र की सबसे अहम शक्ति है अतः अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगायें। इस दौरान सी.ओ. कालावत ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि स्काउट संगठन के माध्यम से समाज में सेवा के अनेक प्रकल्प संचालित किये जा रहे है।