झुंझुनूताजा खबर

पुलिस स्थापना दिवस पर उदयपुरवाटी पुलिस के जज्बे को किया सैल्यूट

पचलंगी पुलिस पर वर्षाए फूल

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] वैश्विक महामारी केविड-19 की आपदा मे लोग अपने आप को बचाने के लिए घरों में सुरक्षित हैं । वहीं उदयपुरवाटी पचलंगी पुलिस के अधिकारी एवं जवान परिवार से दूर रह कर जी-जान से जुटकर सेवार्थ कटिबद्धता के ध्येय को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध है आज गुरुवार को पुलिस स्थापना दिवस पर जोधपुरा गाँव में उदयपुरवाटी पचलंगी पुलिस का सेवा भावी लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग की पालना के साथ अपने अपने घरो के सामने चलते हुए जवानों का स्वागत करते हुए पुलिस की गाडी पर जमकर फूल बर्षाये। इस दौरान आदीवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, व्याख्याता समाज सेवी रतनलाल मीणा जोधपुरा, कांग्रेस सेवादल से राजेश खटाणा किशोरपुरा, कांग्रेस यूवा नेता दिनेश मीणा जोधपुरा के नेतृत्व मे पचलंगी पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुलिस कर्मी भीवाराम, जितेन्द्र, कुलदीप एवं अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा संकट के समय की गई सेवाओं को लेकर गाँव के प्रमुख लोगों ने उनकी पीठ थप-थपाते हुए गुलाब के फूलों के साथ सम्मान किया। गौरतलब है कि लॉक डाउन के बाद से ही पचलंगी पुलिस गांव – गांव, ढाणी – ढाणी, घर-घर तक पहुंची है। वहीं इनकी दिन-रात की मेहनत व सेवाओं को सभी ने सराया है। इस मौके पर सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा की कोरोना वायरस के इस भीषण संकट के समय अत्यंत साहस, निडरता, समर्पण व सेवा भाव से जो कार्य पचलंगी पुलिस इंचार्ज राजेन्द्र सिंह व उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने किया है वो काबिले तारीफ है। इस मौके पर लखन खुडानिया, प्रदीप मीणा, जयप्रकाश स्वामी, विक्रम मीणा, राकेश बरबड, राजेन्द्र, श्रीराम मीणा, उमेद बरबड, राजू गुर्जर, बेगराज, राहूलसहित कई लोग मोजूद थे।

Related Articles

Back to top button