स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बी.ए.बी.एड. एवं बी.एससी.बी.एड. इंटीग्रेटेड कॉर्स की छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा छात्राओं ने रैली निकालकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं द्वारा बनाये पोस्टर के संदेश को हर ग्राहक के लिए महत्वपूर्ण बताया व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि ग्राहकों को हर सामान को खरीदने से पहले इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए व बिल जरूर ले। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि हमें खाद्य पदार्थो को खरीदते समय उसके बनने की तिथि, उसमें प्रयुक्त सामग्री, उचित मुल्य आदि का ध्यान रखना चाहिए। पोस्टर प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।