चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता रैली आयोजित

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली स्काउट मुख्यालय, एस एस मोदी स्कूल, 2 नं. रोड, शहीद पार्क, नगर परिषद, बस स्टैण्ड, अस्पताल के सामने से होती हुई पहुंची। सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि एड्स रोग के कारण व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता नष्ट हो जाती हैं, जिसके कारण कम समय में मृत्यु हो जाती है, अतः बचाव ही उपचार है। रैंजर लीडर प्रियंका खीचड़ ने बताया कि वर्तमान वैश्वीकरण के कारण युवा अपने मार्ग से दिग्भ्रमित हो रहे हैं। वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गठवाल ने भी विचार रखे। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ जेपी बुनकर, महिला बाल विकास अधिकारी विप्लव न्यौला, विनोद जानू, राजबाला ढ़ाका, मनीराम मण्डीवाल, राजेन्द्र सिंह गढवाल, प्रियंका खीचड़, रविकान्त मीणा, सौरभ केड़िया, विक्रम सिंह व सुरेन्द्र सिंह सहित रोवर रैंजर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button