गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में ‘विश्व एड्स दिवस’ पर मानव श्रृंखला बनाकर स्वयं सेविकाओं ने एड्स से जुड़े मिथकों से अवगत कराकर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि एड्स जैसी बीमारी से ग्रसित मरीजों के प्रति हमे सहानुभूति रखनी चाहिए। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि गंभीर रोगों के प्रति उपेक्षित भाव रखना चाहिए। रोगी के प्रति नहीं। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने बताया कि एड्स रोगी को छूने या साथ भोजन करने से यह रोग नहीं फैलता है। हमें संक्रमित व्यक्ति से रक्त लेने से, संक्रमित सुई व यौन सम्बन्धों से बचना चाहिए ताकि इन गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। एड्स महिला रोगी को अपने गर्भस्थ शिशु को संक्रमण से सुरक्षित रखना चाहिए। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी पिंकेश व स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी।