रंग बिरंगे पारम्परिक परिधानों में आये युवा, मतदान संबंधित बैनर व पोस्टर लगे वाहनों का काफिला, डीजे पर बजते मतदान संबंधित गीत, दूल्हा-दुल्हन के जोडे़, पूरे उत्साह के साथ मतदान संबंधी नारे लगाते युवा – यह नजारा था वोट बारात का। सरगम सप्ताह- लोकतंत्र की सरगम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वोट बारात का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसके तहत ’सरगम सप्ताह- लोकतंत्र की सरगम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ’ गायेंगे बजायेंगे, वोट डालने जायेंगे का संदेश दिया गया। वोट बारात सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर व शहीद स्मारक पर पहुंची। बारात को जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसे सशक्त करने के लिए मतदान आवश्यक है। ऎसे आयोजनों से आमजन को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरणा मिलेगी। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गोयल ने कहा कि वोट बारात अनूठा आयोजन है। जिले का मतदान प्रतिशत राज्य में सर्वाधिक हो सके, इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने कार्यक्रम की महत्ता बताई। इस दौरान शहीद स्मारक पार्क में अतिथियों ने युवाओं को मतदान संबंधी शपथ दिलाई। ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए वोट बारात के ऎसे ही आयोजन पंचायत समिति स्तरों तथा नगर पालिका क्षेत्रों में भी आयोजित किये गये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी अल्का विश्नोई, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, सहायक निदेशक पवन पूनिया, सहायक निदेशक विप्लव न्यौला, नगर परिषद आयुक्त विनयपाल, श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा, सीईओ स्काउट महेश कालावत सहित बड़ी संख्या में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, स्काउट-गाइड कैडेट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आमजन, अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। सप्ताह के तहत ‘मा’ से 28 नवम्बर को महिलाओं के लिए रंगोली का कार्यक्रम होगा, जिसके तहत ‘म्हारो वोट, म्हारो हक’ का संदेश दिया जाएगा।