मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 8 वीं बोर्ड प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के आवेदन पत्र जमा करवाने के लिए एक प्रति ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय जहां परीक्षा केन्द्र हैं, में जमा करवानी होगी एवं शहरी विद्यालय सीधे ही सीबीईओ कार्यालय में जमा करवाएं। समेकित सूचना एक्सल शीट में हार्ड कॉपी के साथ 30 नवम्बर तक जमा करवानी होगी। फॉर्म पर बार कोड एवं शाला दर्शन, दर्पण पर विद्यार्थी आईडी नम्बर अवश्य हाें। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पांचवीं बोर्ड के शहरी विद्यालय सीधे ही सीबीईओ कार्यालय व पीईईओ विद्यालय के पास व निजी विद्यालय 40 रूपये प्रति छात्र का अध्यक्ष डाईट विकास एवं प्रबंधन समिति झुंझुनू के नाम से डीडी बनवाकर जमा करवाऎं। समय की सूचना एक्सेल शीट में हार्ड कॉपी के साथ निर्देशानुसार जमा करवानी होगी।