अलसीसर पंचायत समिति सभागार मे मंगलवार को सभी पंचायती राज की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे पी बुनकर की अध्यक्षता में किया गया बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बुनकर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में श्रमिक संख्या बढ़ाने के लिए पंचायत प्रसार अधिकारियों को अपने कलस्टर की ग्राम पंचायतों की नियमित बैठक आयोजित करने तथा कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ग्राम विकास अधिकारी को समय-समय पर कार्य स्थलों का दौरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष का प्लान बनाते समय यह विशेष रुप से ध्यान रखा जावे की महात्मा गांधी नरेगा योजना में के तहत ग्राम पंचायतों की आवश्यकता अनुसार सुनियोजित तरीके से प्लान में जोड़े जाएं साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आदर्श तालाब, गंदे पानी की निकासी हेतु आबादी क्षेत्र के सभी घरों को नाली से जोड़ने का कार्य, आदर्श शमशान भूमि एवं विभिन्न राजकीय कैंपस जो चारदीवारी युक्त है उनके प्रांगण में फलदार पौधे लगाने, अपना खेत अपना काम के र्काय अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य लार्भाथियों के प्रस्ताव भी प्राथमिकता से जोड़ें जावे बुनकर ने कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि अब तक निर्धारित लक्ष्य के 70 प्रतिशत श्रम नियोजन हो जाना चाहिए था लेकिन परिणाम आशा अनुरूप नहीं है। आगामी सप्ताह में श्रमिक संख्या नहीं बढ़ाने वाले ग्राम विकास अधिकारियों. कनिष्ठ सहायक को 17 सीसीए नोटिस जारी किया जाएगा एवं वेतन रोका जाएगा बैठक में अधिशासी अभियंता विजेंद्र सिंह ढाका , जिला आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, सहायक कार्यक्रम अधिकारी उपेंद्र, कनिष्ठ तकनीकी सहायक राजीव सैनी मुकेश जांगिड़, संजय शर्मा, शालिनी सैनी, नरेश , लेखा सहायकों सहित पंचायत समिति के समस्त र्कामिकों के अलावा ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।