शहर के वार्ड न. 44 के निवासियों ने गुरूवार को वार्ड में कुब्बा मस्जिद के आस-पास नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होने व कई दिनों से पानी ना आने की वजह से विरोध प्रदर्शन किया तथा वार्ड पार्षद पर वार्ड में काम ना करवाने का आरोप लगाया। वार्डवासियों का आरोप है कि वार्ड पार्षद की सोच है कि ये उनके वोट बैंक नहीं है। चुनाव में इन्होंने वोट नहीं दिये इस वजह से वार्ड पार्षद भेदभाव कर रहा है। वहीं वार्ड की महिलाओं का कहना है नालियों की साफ सफाई ना होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पाईप लाईन के लिए खोदे गये गड्डों की वजह से रात को गिरने का डर बना रहता है। वार्ड की एक दो महिलाओं का कहना है कि कई बार तो वो रात को गड्डे में भी गिर गई । साथ ही वार्ड में लाईट ना जलने की वजह से नमाजियों को रात में मस्जिद में नमाज पढऩे जाने के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड् रहा है। वहीं समस्या को लेकर गुरूवार को वार्डवासियों ने आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया की पिछले कुछ महिनो से वार्ड न. 44 में कुब्बा मस्जिद काॉलोनी के एरिया में पिछले एक महिने से नालियों व मोहल्ले की सफाई नियमित रूप से नहीं की जा रही है नालियों में अत्यावश्यक मिट्टी व कचरा होने से गन्दा पानी सडक़ो पर आ जाता है जिस कारण आमजन व खासतौर पर मोहल्ले वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वही इसी समस्या को लेकर हमने 26 अप्रैल को भी आपको शिकायत कि थी कि ठेकेदार सफाई करने में भेदभाव कर रहा है पार्षद भी इस और ध्यान नहीं दे रहे है। ऑटो टीपर भी तीन चार दिन से कचरा लेने आता है इस गम्भीर समस्या का पर जल्द से जल्द ध्यान दिया जाये क्योंकि गन्दगी के कारण मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे डेंगु मलेरिया जैसी बड़ी बिमारी फैलने का डर पैदा हो रहा है।