झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं ज्ञानकुटीर में रिजल्ट महोत्सव मनाया तथा गौरव जुलुस निकाला

 सीबीएसई की ओर से घोषित जेईई मैन्स के परिणाम में झुुंझुनूं की टॉप रैंक देकर कीर्तिमान स्थापित करने वाले कोचिंग संस्थान ज्ञानकुटीर में रिजल्ट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर झुंझुनूं शहर में ज्ञानकुटीर टीम एवं विद्यार्थियों की ओर से जेईई मैन्स में चयनित विद्यार्थियों का गौरव जुलुस निकाला गया। जानकारी देते हुए ज्ञानकुटीर के चीफ मेण्टर एवं एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष जेईई मैन्स में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए ज्ञानकुटीर के रमन वालिया ने संपूर्ण भारत में 273वीं रैंक, सतीश ने 504वीं रैंक एवं तरूण ने 612वीं रैंक अर्जित कर झुंझुनूं जिले का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही 3 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया रैंक 700 के अन्दर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 8 अप्रैल को आयोजित जेईई मैन्स की परीक्षा में ज्ञानकुटीर से 61 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 38 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता अर्जित की है। महोत्सव के प्रारंभ में मोदी रोड़ स्थित ज्ञानकुटीर में चयनित विद्यार्थियों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया एवं उसके पश्चात् खुली जीप में हरी झंडी दिखाकर गौरव जुलुस को रवाना किया। डी.जे. पर बजते हुए आकर्षक संगीत के साथ गौरव जुलुस यात्रा झुंझुनूं शहर के सभी मुख्य मार्गों से गुजरती हुई श्री बंधे का बालाजी मंदिर पहुंचा जहां सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विजय जुलुस का झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़, झुंझुनूं एकेडमी मान नगर में भी स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button