दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनान्तर्गत झुन्झुनू नगर परिषद क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को सीआईपीईटी, जयपुर आईएलडी व आरसेटी के माध्यम से विभिन्न ट्रेड्स जैसे प्लास्टिक इंजीनियरिंग, इलेक्टि्रशियन, डॉक्यूमेंट असिस्टेन्ट, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, टेलीए सिलाई, ब्यूटी पार्लर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। नगर परिषद के जिला परियोजना अधिकारी रामनिवास कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण पश्चात युवाओं को रोजगार से जोड़ा जायेगा व स्वरोजगार हेतु न्यूनतम दर पर बैंकाें के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऋण उपलब्ध करवाये जाएंगे। इच्छुक युवा, नगर परिषद से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र की छायाप्रतियां एवं पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो साथ लेकर आनी होगी। राजस्थान के शहरों के मूल निवासी स्टेट बी.पी.एल., अन्त्योदय परिवार, शहरी बी.पी.एल, आस्था कार्डधारी परिवार, अन्य शहरी गरीब परिवार जिनकी आय तीन लाख रूपये तक है, पात्र होंगे।