झुंझुनूताजा खबर

मंडावा के हाेटलों में हुई बुकिंग्स, दिखने लगी पर्यटको की रौनक

मंडावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] शेखावाटी की पर्यटन राजधानी मड़ावा में इस बार भी पर्यट्न सीजन में आबाद रहने वाली है। दिसम्बर और जनवरी वीकेण्ड को लेकर पर्यटको ने रेतिले मखमली धोरो की नगरी में घूमने की एडवांस तैयारी कर ली है। मंडावा के तमाम बड़े होटलो से लेकर छोटे होटलो में बुकिग हो चुकी है । पर्यटक स्थलो पर अभी से रोनक दिखनी शुरु हो गई है । शेखावाटी में अच्छी सीजन की उम्मीद में होटल इंडस्ट्री और पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों में उत्साह नजर आ रहा र्ह। होटल व्यसायी राकेश सनोदिया ने बताया कि मंडावा आने वाला पर्यटक कैमल सफारी की ओर नजर दौड़ती दिखती है इसके अलावा हवैलियो में बने भिति चित्रों, यहां के आस पास के कई रमणीय और धार्मिक स्थलो पर भी पर्यटक धूमने जा रहे है । एडवेटर टूरिज्म की तरफ भी पर्यटकों को रूझान बढ़ रहा हें । सबसे ज्यादा पर्यटको की भीङ थर्टी फर्स्ट, न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर देखने को मिलेगी । पर्यटन विशेषज्ञ दिनेश धाभाई ने बताया कि क्रिसमस वीकेण्ड पर विदेशी सैलानी मंडावा में सबसे ज्यादा रहेगे। दोनो उत्सवो को लेकर तैयारिया जोरो पर है ऐसे में यहां पर भी खूब पर्यटक आएगे ।
-इण्डियन से इटेलियन तक –
न्यू ईयर व क्रिसमस सेलिब्रेशन को देखते हुए पर्यटन व्यवसायियों व होटलो ने भी तैयारी कर ली र्ह । इस दिन जहां खूब नाच -गाना होगा तो खाना कहां छूटने वाला है । थर्टी फस्ट के लिए होटलो में विशेष मेन्यू तैयार किए जा रहे है। इनमें इण्डियन फूड में राजस्थानी से पंजाबी, साउथ इण्डियन तक का तड़का मिलेगा तो चाइनीज ,इटेलियन ,कॉन्टिनेटल आदि खाना मुंह में पानी ले आएगा । डेसेर्ट्स में आइसक्रीम,केक,ब्राउनीज ,हलवा आदि बहुत कुछ उपलब्ध रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button