स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में बालिका प्रतिभाओं को खोजने के लिए हर वर्ष की भांति ‘छात्रा प्रतिभा खोज परीक्षा 2019’ का आयोजन किया गया। परीक्षा का आयोजन तीन केन्द्रो पर किया गया। जिला मुख्यालय पर न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में, अलसीसर में रामलाल शिक्षण संस्थान, बिसाऊ में श्री गोविन्द शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केन्द्रों पर आयोजित की गई। जिसमें 1896 प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के युग में हमें शिक्षा के साथ-साथ समस्त क्षेत्रों का ज्ञान होना चाहिए ताकि हम आगे बढ़ सके। संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने आगन्तुक शिक्षकों व अभिभावकों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। छात्रा प्रतिभा खोज परीक्षा में 11वीं व 12वीं कक्षा की कला व विज्ञान संकाय की छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्या डॉ सुमन जानू ने बताया कि परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 7100 रू. नकद, मैडल प्रशस्ति पत्र व बी.ए./बी.एस.सी. प्रथम वर्ष में नि:शुल्क अध्ययन कराया जायेगा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 5100रू. नकद व मैडल प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 3100रू. नकद व मैडल प्रशस्ति पत्र देकर संस्था के वार्षिकोत्सव पर सम्मानित किया जायेगा। विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा को भी सम्मानित किया जायेगा।