सूरजगढ़ [ के के गाँधी ] देश का 70वां गणतंत्र दिवस उपखंड स्तर पर धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के शिक्षण संस्थानों ने सामुहिक रूप से आरकेजेके बरासिया कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि तहसीलदार सुमन चौधरी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर अलग अलग विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 70 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। पंचायत समिति में प्रधान अनिल ठोलिया ने ध्वजारोहण किया नगरपालिका में चेयरमैन सुरेन्द्र चेतीवाल, टैगोर स्कूल में निदेशक सुरेन्द्र अहलावत ने शहीद राजकुमार कुमावत स्मारक स्थल पर कजोड़मल कुमावत, पुलिस थाना परिसर में थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने आरकेजेके बरासिया कॉलेज में प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, सूर्या वल्र्ड सी. सै. स्कूल पिलोद मेें निदेशक कर्णसिंह शेखावत, पिलोद अटल सेवा केन्द्र पर सरपंच चिरंजीलाल शर्मा, भावठड़ी पंचायत भवन में सरपंच किरास्ता देवी, कुलोठ कलां में किसान नेता रामवतार धोलिया, महपालवास अटल सेवा केन्द्र में सरपंच रणवीर नाड़ा, उरीका के राआउमा स्कूल में सरपंच वेदपाल ठोलिया व प्रधान अनिल ठोलिया ने, बेरला पंचायत भवन में सरपंच वीर सिंह खरडिय़ा, अगवाना पंचायत भवन में सरपंच भारती ने ध्वजारोहण कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर स्कूली बच्चों देशभक्ति के जोशिले कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उरीका गांव में गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रामीणों ने स्कूल विकास के लिए करीब दो लाख रूपए का डोनेशन दिया।
-रघुनाथपुरा स्कूल में विधायक पुनियां ने किया ध्वजारोहण
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] 70 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रघुनाथपुरा गांव के रामा विद्यालय में विधायक सुभाष पुनियां ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में विधायक सुभाष पुनियां, ने स्कूल परिसर मेें मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर प्रिंसीपल बुद्धीधर ने स्कूल विकास में सहयोग करने वाले ग्रामीणों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।