सिंघाना [के के गाँधी ] शनिवार को 70 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर सरकारी कार्यालयों के साथ घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विधायक सुभाष पुनियां ने गंगा माई कुंड से तिरंगा रैली का शुभारंभ किया जो मैन बाजार से होते हुए मोई सद्दा के शहीद राजेश कुमार स्मारक तक निकाली गई। कस्बे के सरकारी अस्पताल में प्रभारी डॉ चंद्रशेखर गजराज, पुलिस थाने में थानाधिकारी सतपाल यादव, माता श्रवण इंटरनेशनल स्कूल में बिशनाराम चौधरी, न्यू ईडन एजुकेशन में निदेशक अनिल गोदारा, संस्कार सैकेण्डरी स्कुल में निदेशक विजेन्द्र सैनी, रविन्द्र एकेडमी में विनोद, पंचायत कार्यालय में सरपंच कल्पना नायक, श्रीकृष्णा कॉलेज में हरपाल यादव, खानपुर मेहराणा की राजकीय बालिका स्कुल में प्रधानाचार्य अनुकम्पा अरडावतियां, मुरादपुर की सरकारी स्कुल में प्रधानाचार्य गोविन्द स्वामी, शांता किड्स प्ले स्कुल में विनय कुमार, बागडी मोटर्स पर अशोक, नरेश व सुरेश बागडी व कॉपर की जवाहर मेमोरियल शिक्षण संस्थान में मंजीत रोजडिया, बालिका स्कुल में मोहनलाल गुप्ता, गीता पब्लिक स्कुल में युवानेता अशोक सैनी समेत अनेक जगहो पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रोगाम प्रस्तुत किए गये।