झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं नगर परिषद में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर ज्ञापन

नगर परिषद झुंझुनूं के सभापति सुदेश अहलावत द्वारा पिछले चार वर्षो में किये गये भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मंाग को लेकर नगरपरिषद प्रतिपक्षी नेता जुल्फीकार के नेतृत्व में पार्षदों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से स्वायत शासन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिपक्षी नेता जुल्फीकार खोखर ने बताया की सभापति ने मण्डावा रोड पर बने अपने अवैध काम्पलेक्स को बचाने के लिए मण्डावा सर्किल से स्वर्ण जयंती स्टेडियम तक गलत तरीके से फूटपाथ निर्माण करवाकर सरकार को करोड़ो रूपये का चूना लगाया गया है। ज्ञापन में बताया की उक्त फूटपाथ नेशनल हाइवे का भाग है व जितना फूटपाथ बनाया गया है उसमें जगह जगह छोटे-छोटे पैड है, किसान सेवा केन्द्र, अनाज मण्डी, कॉलेज व हर भवन के द्वार के दोनो तरफ छोटी छोटी खम्बी बनाकर अवरोध लगाया गया है। उक्त निर्माण किसी भी सुरत में फूटपाथ की श्रेणी में नहीं आता है फूटपाथ के रोड साइड में नाला बनाया गया है जो तकनीकि दृष्टि से बिल्कुल गलत है उक्त निर्माण की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाये। रोड न.1 पर जेपी जानू स्कूल से पीरूसिंह सर्किल तक व जिला परिषद से सेन्ट्रल स्कूल तक बनाये गये डिवाइडर में भारी भ्रष्टाचार किया गया है डिवाइडर पर लगाये गये लाल पत्थर तीन माह की अवधि में उतरने लग गये है इनको छिपाने के लिए बाद में पत्थरो में पेंच लगाकर भ्रष्टाचार को छिपाया गया है, नगर परिषद क्षेत्र में अवैध निर्माण को बढ़ावा देकर नगर परिषद को करोडो रूपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है, पिछले चार वर्ष की अवधि में स्टोर में बिना बजट स्वीकृति के करोड़ो रूपये के सामान कमीशन के लिए खरीद किया गया है की जांच करवाने की मांग की है। राज्य सरकार डीएलबी से स्वीकृत बजट से अधिक किया गये भुगतान की जांच करवाने सहित नगर परिषद झुंझुनूं द्वारा करवाये विभिन्न कार्यो की जांच कर करवाई की मंाग की गई। इस मौके पर पूर्व चैयरमैन तयब अली, पार्षद प्रतिनिधि इकराम भाटी, पार्षद अजमल अली, पार्षद जब्बार फूलक, पार्षद प्रदीप सैनी सहित पार्षदगण मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button