झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनूं में निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

झुंझुनूं जिले के निजी स्कूल संचालकों ने आगामी बोर्ड परीक्षाएं निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भेदभाव मुक्त कराने के लिए शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, डाईट, झुंझुनूं में सहायक उप निदेशक दामोदर जांगिड़ को सौंपा। जानकारी देते हुए जीवेम समूह के चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में यह ज्ञापन सहायक उप निदेशक को सौंपा गया है जिसमें मुख्य मांग की गई है कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में व्यापक सुधार किए जाए। डॉ मोदी ने कहा कि गत रविवार को आयोजित जिले के निजी स्कूल संचालकों की मीटिंग एवं विचार गोष्ठी में सैंकड़ों निजी स्कूल संचालकों ने एक स्वर में कहा था कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा नितियों में कई असमानताएं एवं विसंगतियां है जिससे जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कई प्रकार की परेशानियों एवं समस्याओं का सामना करना पड़ता है। डॉ मोदी ने कहा कि उक्त मीटिंग में सभी स्कूल संचालकों द्वारा निर्णय लिया गया था कि बोर्ड परीक्षाओं में सुधार करने के लिए एक अति-आवश्यक (मोस्ट अर्जेंट) मांग पत्र शिक्षा मंत्री के नाम दिया जाए, उसी संदर्भ में आज यह मांग पत्र/ज्ञापन दिया गया। ट्री हाऊस स्कूल के संचालक प्रवीण कृष्णियां ने बताया कि निजी विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता है तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड मैरिट की घोषणा बंद करने के पश्चात् जिले की प्रतिभाओं को पहचान, प्रोत्साहन व उचित सम्मान प्राप्त नहीं हो पाता है। कृष्णियां ने बताया कि मांग-पत्र में मुख्य रूप से इस बिन्दु को रखा गया है कि बोर्ड द्वारा बोर्ड मैरिट की घोषणा पून: प्रारंभ की जानी चाहिए। सहायक उप निदेशक दामोदर जांगिड़ ने मांग-पत्र प्राप्त करते हुए आश्वस्त किया कि झुंझुनूं जिला निजी विद्यालयों के इस मांग पत्र को शीघ्र ही शिक्षा मंत्री तक प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button