सीकर जिले के खण्डेला तहसील के लापुआ गांव के शहीद महेश कुमार मीणा की उनके पैतृक गांव में बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अन्त्येष्टि की गई। देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अपने लाड़ले महेश कुमार मीणा की शहादत को नमन करने के लिए गांव में ग्रामीण जनों का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां देखों वहीं पर लोगों की कतारें लगी रही । शहीद के घर से जैसे ही अंतिम यात्रा रवाना हुई लोगों ने भारत माता की जय कारों, “जब तक सुरज चांद रहेगा, शहीद महेश कुमार का नाम रहेगा“ के साथ पूरे गांव को गुंजायमान कर दिया। जनप्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र किए अर्पित -सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, सीआरपीएफ के आईजीपी भृगु श्रीनिवासन, डीआईजी जगदीश प्रसाद मीणा, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर, उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर ब्रह्म लाल जाट, डीवाईएसपी रींगस गिरधारी लाल ढाका, खाटूश्यामजी थाना अधिकारी शीशराम ओला सहित अनेक लोगों ने शहीद को पुष्प चक्र र्अपित कर सलामी दी। शहीद महेश कुमार मीणा की पार्थीव देह पैतृक गांव लापुआ पहुंचने पर पारिवारिक रस्में अदा करने के बाद सीआरपीएफ की बटालियन व पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा शहीद महेश कुमार को मुखाग्नि उनके बेटे र्हषित ने दी। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने तिरंगा शहीद के पिता गोधा राम मीणा व पुत्र हर्षित को र्अपित किया।
-गांव में दो दिन से छाया रहा सन्नाटा- शहीद महेश कुमार मीणा ने सोमवार को शाम 5.30 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। जैसे ही उसके शहीद होने की सूचना मिली पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा और गांव के समस्त प्रतिष्ठान बंद रहें। अपने लाल की अंतिम विदाई में जहां गम का माहौल था वहीं लोगों को गांव के पहले शहीद होने पर फक्र भी महसूस हो रहा था। गांव के पूर्व प्रधान विजय सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे देश की रक्षा करते हुए गांव के लाडले ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर ग्राम का नाम रोशन किया। शहीद के शिक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि मुझे गर्व है कि मेरे शिष्य ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।
-राजकीय सीनियर विद्यालय का नाम शहीद महेश कुमार मीणा किया – पूर्व पंचायत समिति प्रधान विजय सिंह लापुआ ने मौके पर ही खण्डेला विधायक महादेव सिंह खंडेला को ज्ञापन देकर मांग की कि गांव की राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद महेश कुमार मीणा के नाम से करने की घोषणा की जाए जिस पर महादेव सिंह खंडेला ने तुरंत ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से बातचीत कर विद्यालय का नाम शहीद के नाम से करने की घोषणा की। खण्डेला विधायक महादेव सिंह अपने विधायक कोटे से शहीद स्मारक के लिए चार लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
-मुख्यमंत्री ने शहीद वीरांगना को संवेदना व्यक्त की – देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद महेश कुमार मीणा के परिवार को राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदना पत्र श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी ब्रहम लाल जाट के पास आया था जो कि शहीद की वीरांगना सरोज देवी के नाम से आया था उसे परिवार को सुर्पुद किया गया।